रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
मुज़फ्फरनगर : जनपद के बुढ़ाना मे कॉलेज फ्रेंड ने बीए की स्टूडेंट को दोस्ती बढाकर कॉफ़ी पिलाने के बहाने बुलाकर घिनौना काम कर दिया, लड़की के बायफ्रेंड ने अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसको हवस का शिकार बनाया है शाहडब्बर गांव के अश्वनी राठी ने लड़की को बाइक पर ले जाकर अपने 3 दोस्तों के हवाले किया और ख़ुद भी गैगरेप में शामिल रहा है,रेप की वीडियो भी बनाई गई है अब मामला खुला तो पुलिस ने अश्वनी, अंकित और राहुल को अरेस्ट कर लिया है एक रेपिस्ट आर्यन खेत में छिपा मिला है जिसको पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान टांग में गोली मारकर पकड़ गिरफ़्तार कर लिया ।
0 Comments