रिपोर्ट-प्रिंस मिश्रा
लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं ओपी राजभर एक बार फिर अपने बड़बोल से सुर्खियों में हैं अब ओपी राजभर ने पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर राजभर के बयान को लेकर जमकर आलोचना भी हो रही है, बतादें कि मऊ जिले में पासी एवं शोषित वंचित समाज जागरण सम्मेलन नामक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अब किसी से दबने की जरुरत नहीं है आपको किसी भी थाने पर थोड़ी सी दिक्कत है तो वहां जाओ, इस दौरान आप सफ़ेद नहीं बल्कि पीला गमछा ओढ़कर जाना, बाजार में 20-25 रुपए का मिलेगा। जब आप पीला गमछा लगाकर थाने में जाओगे तो पुलिस वालों को आपकी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर का चेहरा दिखाई देगा, यह पॉवर है और वहां जाकर बता देना कि मंत्रीजी ने भेजा है। इसके बाद वहां थाने में दरोगा के पास इतनी पॉवर तो है नहीं जो मंत्री जी को फ़ोन करके पूछ सकें कि आपने भेजा है कि नहीं। एसपी,डीएम और डीजी को भी इतनी पॉवर नहीं है कि मुझे फ़ोन कर सके और पूछ सके कि आपने किसी को भेजा है कि नहीं, आज मैं जिस मुकाम पर पहुंच गया हूं। वहां मैं शोले फिल्म का गब्बर सिंह हूं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ।
Om Prakash Rajbhar : Op Rajbhar Ka Vivadit Byan
0 Comments