रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के भैरों भीटी गांव में एक कलयुगी भाई ने अपने ही सगे भाई को जमीन जायदाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया, जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाना में कर दिया है पीड़िता ज्ञान चंद्र पुत्र स्वर्गीय कंधई लाल ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसका भाई गुड्डू अक्सर वाद करता है बीती रात आरोपी भाई ने उसके साथ मारपीट किया साथ ही उसका फोन भी पटककर तोड़ दिया है पीड़ित ने बताया कि उसका भाई अक्सर जमीनी विवाद के लेकर गाली गलौज और मारपीट करता रहता है फिलहाल मारपीट से पीड़ित के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं अरोप है कि स्थानीय पुलिस उसकी शिकायत को दरकिनार कर देती है और दलालों की सेटिंग से उसका ही 151 में चालान बनी देती है ।
0 Comments