Ticker

6/recent/ticker-posts

आधी रात को मकान में लगी भयानक आग, फिर तेज ब्लास्ट के साथ हुआ धराशाई...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के टिकरी उपरहार ग्राम पंचायत का मजरा चिरैया नाला में रविवार की बीती रात लगभग 2 बजे एक मकान में आग लगने के बाद तेज ब्लास्ट हो गया। जिससे पूरे गांव में हड़कंप का माहौल छा गया, लोग नींद से जागकर अपने अपने घरों से बाहर निकल आये। ग्रामीणों का कहना है कि तेज ब्लास्ट होने के बाद पूरा मकान तबाह हो गया है ईंटें चारों तरफ बिखर गई हैं। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था सभी लोग रिस्तेदारों के यहां गये हुए थे। मकान के अंदर आंगन में बांधी एक बकरी की मलबे से दबकर मौत हो गई है एक मवेशी घायल बताई जा रही है ।

मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के चिरैया नाला गांव में रविवार की बीती रात्रि लगभग 2 बजे तेज़ ब्लास्ट के साथ एक मकान धराशाई हो गया। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर निकल आए और देखा कि मकान पूरी तरह से तबाह हो गया है उसमे से तेज़ लपटों के साथ आग जल रही है। ब्लास्ट इतना तेज था कि मकान के बग़ल में स्थित एक घर की दीवार भी गिरकर धराशाई हो गई है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए ब्लास्ट के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है, फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है ।

चिरैया नाला गांव निवासी भुवनपति कुशवाहा पुत्र महावीर अपने मकान में ताला मारकर परिवार समेत रिस्तेदारों के यहां गया हुआ था, उसकी नामौजूदगी में उसके घर में यह हादसा हुआ है। कुछ ग्रामीणों की कहना है कि यह हादसा गैंस सिलेंडर फटने के कारण हुआ है लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई स्पष्टात्मक बयान नही आया है कि आखिर मकान में ब्लास्ट किन कारणों से हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments