रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी: जनपद में महेवाघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भवनसुरी के पास सोमवार को एक बड़े नाले में एक अज्ञात युवक का शव उतराता हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह नाला यमुना नदी में जाकर मिलता है। युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने नाले में एक शव को पानी में पेट के बल उतराते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी 5767 के साथ थाना अध्यक्ष महेवा घाट मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया। युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक के पहनावे के आधार पर उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। उसके शरीर पर फिरोजी रंग की हाफ टी-शर्ट (गोल गले की), कत्थई रंग की हाफ पैंट (जिस पर तीन सफेद पट्टियाँ लगी थीं), गले में सफेद मोती की माला, काला व सुनहरे रंग का धागा और दाहिने हाथ में सफेद रंग का पतला धागा था।
घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए, लेकिन कोई भी मृतक को पहचान नहीं सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मंझनपुर भेज दिया है। थाना महेवा घाट पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक की पहचान कर सके तो तत्काल थाने से संपर्क करें, ताकि मृतक के परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके और जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
0 Comments