रिपोर्ट- कमलेश साहू
कौशाम्बी : मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट पट्टी नरवर देवरा, मूरतगंज, कौशाम्बी के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 1, 2, 3 नवंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें 1 नवंबर को प्रदर्शनी, मेहंदी, रंगोली, सिलाई-कढ़ाई, सामान्य ज्ञान तथा अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं, लोकगीत और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है तथा 2 नवंबर को प्रश्न मंच, स्वस्थ्य देसी गाय प्रतियोगिता, निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर, बिरहा, भजन-संध्या तथा 3 नवंबर को गौ आधारित सेमिनार, कवि सम्मेलन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल लोगों का सम्मान पत्र, गायों की चिकित्सा आदि से संबंधित कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश चंद दुबे, जयप्रकाश निषाद, चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, राजा प्रताप सिंह, चंद्रिका प्रसाद तथा कौशाम्बी सांसद विनोद कुमार सोनकर, कौशाम्बी के तीनों विधायक संजय गुप्ता, शीतला प्रसाद व लाल बहादुर तथा प्रदेश के अन्य गणमान्य माननीयों, कुलपति, भारत सरकार के पर्यावरण व कृषि वैज्ञानिक, डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी आज ट्रस्ट के अध्यक्ष बहोरी लाल ने दिया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट के निदेशक राजेंद्र जी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी व उद्देश्य के बारे में बताया। भूतपूर्व विधायक एवं वर्तमान चेयरमैन सराय आकिल शिवदानी जी, भूतपूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी, वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पासी जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे व ट्रस्ट की विस्तृत जानकारी दिया है ।
0 Comments