ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की संकल्पना के अनुसार सभी लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से पीने के पानी के लिए योजना बनायी गयी है, जिसके तहत हर घर को पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल
मुहैया कराया जायेगा।इस योजना की शुरुआत बुन्देलखण्ड से की गई है। इस दौरान उन्होंने 04 अन्ना पशुओं को पालने पर 3600 रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जाने की योजना तथा अभी हाल में शुरू की गई कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार बेटियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक 6 चरणों में 15000 रुपये दे रही है।उन्होंने धौर्रा के लोगों आगामी दिनों में इंटर कालेज की सौगात देने के लिए भी आस्वस्त किया,ताकि उनके पुत्र व पुत्रियों को धौर्रा में ही बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।उन्होंने जनपद के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर प्रदर्शनी लगाकर आम जनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराएं।इस कार्यक्रम में मा0 उपमुख्यमंत्री ने पॉलीथिन मुक्त जागरूकता मैराथन में बालक संवर्ग के विजेता मनोहर अहिरवार, नीरज राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह तथा बालिका संवर्ग की विजेताओं क्रमशः संगीत यादव,प्रतीक्षा यादव एवं रोशनी तिवारी को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।इसके अलावा उन्होंने प0 गणेश प्रसाद मिश्र की मूर्ति के कारीगर गुरुग्राम के नरेश कुमावत को भी सम्मानित किया। युवा कल्याण मंत्री (स्वतन्त्र प्रभा) उपेंद्र तिवारी, डॉ सतीश कुमार द्विवेदी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री, आध्यात्मिक गुरु त्रिलोचन दास,न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र,सांसद हमीरपुर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल,विधायक सदर राकेश गोस्वामी,विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत, विधायक राठ मनीषा अनुरागी,विधायक हमीरपुर युवराज सिंह, पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश सरकार ललिता यादव,पूर्व विधायक विजावर पुष्पेंद्र नाथ पाठक,प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा दयाशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर सहित डीएम महोबा ए के तिवारी तथा एसपी स्वामीनाथ आदि मौजूद रहे।
0 Comments