ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में लाखों रुपए की लागत से बने लगभग आधा दर्जन सार्वजनिक शौचालय पालिका की उदासीनता व उपेक्षा के चलते इन शौचालयों का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है।बताते चलें कि,शौचालयों में अक्सर ताले पड़े देखे जा रहे हैं।और जो शौचालय खुद पालिका परिषद के सामने हैं उसमें न तो पानी है और न ही उसको सुचारू रूप से संचालित करने वाला व्यक्ति।जिससे शौचालय से आने वाली बदबू लोगों को परेशान कर देती है। सरकार के धन का दुरुपयोग इन शौचालयों को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है। शौचालय के इर्द-गिर्द रहने वाले व्यक्ति शौचालय खुला न होने के चलते मजबूरन सड़कों पर शौच करते दिखलाई पड़ते हैं।वही वहां के बाशिंदों ने बताया कि, इन शौचालयों में हमेशा ताले जड़े रहते हैं।जिससे भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
0 Comments