ब्यूरो रिपोर्ट-राहुल भारती
सभा में बताया गया कि अतुल कपूर 20 वर्षों से संस्कार भारती विद्या मंदिर से जुड़े रहे उन्होंने कई प्रांतीय अधिवेशन आयोजित कराकर संगठन से युवाओं को जोड़ने का कार्य भी किया, फर्रुखाबाद इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे के पिता ओमप्रकाश दुबे जो कि शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त से 74 वर्षीय ओमप्रकाश दुबे को भी श्रद्धांजलि दी गई, बताया गया की ओम प्रकाश दुबे मिलनसार व्यक्ति थें, इसके साथ ही अन्य दिवंगतों को भी श्रद्धांजलि दी गयी, विद्यालय के प्रबन्धक रविशंकर चौहान, संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, अनुभव सारस्वत, आलोक त्रिवेदी, संजय गर्ग व भारती मिश्रा आदि रहे।
0 Comments