Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ता पर हुआ जानलेवा हमला, फरार हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में थाना एयरपोर्ट क्षेत्र के ग्राम असरावल में मंगलवार को अधिवक्ता सतवन पाल पुत्र रामचंद्र पाल पर जानलेवा हमला किया गया। प्रार्थी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, घटना 21 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब वे अपने प्लॉट को देखने पहुंचे थे। इस दौरान गांव के ही विकास पाल पुत्र दुक्खन अपने 2–3 साथियों के साथ वहां पहुंचा और अधिवक्ता पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता को गंभीर चोटें आईं और जब उन्होंने जान बचाने की कोशिश की, तो उनके वाहन फॉर्च्यूनर (UP70EF0060) पर बैठे अन्य लोगों ने भी हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, हमलावरों ने ₹40,000 रुपये नकद लूट लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी एयरपोर्ट द्वारा मामले में लापरवाही बरती जा रही है और अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विपक्षी पक्ष से मिले होने के कारण कार्यवाही से बच रही है। अधिवक्ता सतवन पाल ने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया है कि घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो।

Post a Comment

0 Comments