Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती थाना में फॉलोवर को दरोगाओं ने पीटा, शरीर पर चोट के गंभीर निशान...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती में तैनात प्राइवेट फॉलोअर प्रभु नारायण शुक्ला ने आरोप लगाया है कि 28 सितंबर की रात पुलिसकर्मियों ने उसे बेरहमी से पीटा। पीड़ित शुक्ला मूल रूप से जनपद कौशांबी के थाना चरखारी क्षेत्र के गांव काजू का रहने वाला है और पिछले 16 वर्षों से थाने में खाना बनाने का कार्य करता आ रहा है। पीड़ित के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे वह अपने कमरे में सो रहा था। तभी उपनिरीक्षक विवेक वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उसका हाथ पकड़कर थाने के कार्यालय की ओर ले गए। आरोप है कि वहां मौजूद उपनिरीक्षक वरुण कान्त, विशाल और निशान्त ने मिलकर उसे डंडों और लात-घूंसों से बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया‌। शिकायत में आगे कहा गया कि प्रशिक्षणरत उपनिरीक्षक कोमल ने भी डंडे से फॉलोवर की पिटाई की। पिटाई से उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान बने हुए हैं। अगले दिन 29 सितंबर को पुलिस ने उसे धारा 151 के तहत चालान भी कर दिया।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे घटनाक्रम में चौकी इंचार्ज सल्लाहपुर की मुख्य भूमिका रही, जिसने अन्य पुलिसकर्मियों को उकसाया है। थाना परिसर में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद होने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments