रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में दीपावली की सुबह श्रद्धा यात्रा के बहाने रिश्ते का गला घोंट देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। करारी थाना क्षेत्र के रक्सवारा गांव निवासी कोटेदार छोटेलाल (55 वर्ष) की हत्या उसके ही भतीजे ने कर दी। हत्या का कारण पत्नी से चाचा के अवैध संबंधों का शक था। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार भोर लगभग 4:00 बजे छोटेलाल अपने भतीजे राहुल कुमार के साथ बाइक से चित्रकूट धाम कामतानाथ स्वामी के दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में दोनों ने मुख्य मार्ग छोड़कर एक वैकल्पिक रास्ता चुना। जैसे ही वे सोधिया पुल के पास पहुंचे, राहुल ने चाचा छोटेलाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
हमले में छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद राहुल ने शव को पुल के नीचे नदी में फेंक दिया और खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ ली। उसने गांव वालों और पुलिस को बताया कि कुछ बदमाशों ने चाचा की हत्या कर दी, जबकि वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाकर जिला अस्पताल में भर्ती हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जांच के दौरान पुलिस को राहुल की कहानी में विरोधाभास मिला। खेतों में काम कर रही महिलाओं से पूछताछ में पता चला कि घटना स्थल से कोई बाहरी व्यक्ति भागता नहीं दिखा। इससे पुलिस को राहुल पर शक हुआ। जब उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राहुल को शक था कि उसकी पत्नी और उसके चाचा छोटेलाल के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक ने उसे हत्या की योजना बनाने पर मजबूर किया। दीपावली के दिन दर्शन के बहाने वह चाचा को साथ ले गया और रास्ते में उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments