ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में जिला अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी के निर्देश पर तहसील स्तरीय कोविड़ हेल्प डेस्क ने तहसील सभागार में जागरूक अभियान चलाया गया, तहसील सभागार में एक माह तक चलने वाले कोविड़ हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है, जिसमें एसडीएम राकेश कुमार तहसीलदार परशुराम पटेल ने कहा कि तहसील भवन स्थापित कार्यालयों जो भी व्यक्ति काश्तकार, वादकारी, फरियादी प्रवेश करें उसे कोरोना वायरस संक्रमण से वचाव के लिए हाथ धोने, माॅक्स लगाने और दो गंज दूरी बनाकर रहने का संदेश दे हाथों को सैनेटाईज करायें, तहसील स्तरीय कोविड़ हेल्प डेस्क में संग्रह अमीन पवन कुमार, वसीम अहमद, सहायक पूरन कुमार, रामप्रकाश को संदेश देने की जिम्मेदारी दी गयी है ।
0 Comments