Ticker

6/recent/ticker-posts

नाबालिगों से कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य पर डीएम सख्त, ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 


कौशाम्बी : जनपद में 26 जुलाई को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी शुक्रवार को जब आवास से कलेक्ट्रेट स्थित है कि कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी डायट मैदान के पास चल रहे नाली निर्माण कार्य में उन्हें कुछ नाबालिग बालिकाएं मजदूरी करते हुए दिखाई दीं। इस पर उन्होंने तत्काल अपने वाहन को रुकवाया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बालिकाओं से बातचीत कर उन्हें स्कूल जाने और पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की और ठेकेदार के खिलाफ विधिसम्मत तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बाल श्रम अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है, और इसके लिए संबंधित ठेकेदार को बख्शा नहीं जाएगा।

जिलाधिकारी ने बालिकाओं की सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करने हेतु बाल कल्याण समिति को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा जनपद में किसी भी प्रकार का बाल श्रम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों। श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव ने बताया कि ठेकेदार लालजी, निवासी फतुहा, हनुमानगंज, प्रयागराज द्वारा नाबालिग बालिकाओं से निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

 उन्होंने जनपद में कार्य कर रहे सभी ठेकेदारों और एजेंसियों को श्रम कानूनों का पूरी तरह पालन करने की सख्त चेतावनी दी है। जिले में बाल श्रम पर प्रशासन की सख्ती एक मजबूत संदेश है कि अब लापरवाही और गैरकानूनी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments