Ticker

6/recent/ticker-posts

कौशाम्बी जनपद में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एनएमसी का पत्रकारों से संपर्क अभियान जारी....

रिपोर्ट-कमलेश साहू


कौशाम्बी : जनपद में राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इश्तियाक अहमद के नेतृत्व में प्रयागराज के मंडल उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, कौशाम्बी के जिला कोषाध्यक्ष कमलेश साहू, कौशाम्बी जिला कार्यकारिणी सदस्य कमर अब्बास आदि ने पत्रकारों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए पूरामुफ्ती, चायल, बेनीराम कटरा, सरांय आकिल, कनैली आदि स्थानों का भ्रमण किया, इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुशवाहा, अमर सिंह यादव, शुभम यादव, अंसार अहमद उर्फ चांद आदि लोगों से संपर्क कर उन्हें राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के बारे में पूरी जानकारी देकर उनसे अपील किया गया कि कौशाम्बी में पत्रकारों के बीच जो भी मतभेद है उसे खत्म करके पत्रकारों की एकता की एक मिसाल कायम करनी है, सभी प्रकार के आपसी टकराव को दूर करने एवं अधिकारों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया है, इसी को मद्देनजर एनएमसी की जिला ईकाई के अन्य सदस्य भी पत्रकार साथियों से लगातार दो जनपद में संपर्क कर रहे हैं, जिससे संस्था को कौशाम्बी में मजबूत कर पत्रकार साथियों के हित के लिए एक नया आयाम कायम किया जा सके ।


Post a Comment

0 Comments