रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झांसी : जनपद में चौधरी चरण सिंह लखेरी बांध के डूब क्षेत्र में प्रभावित किसानों के पुनर्वास के कार्य पूर्ण होने तक बांध में जल भराव को रोके जाने के संबंध में भारतीय किसान यूनियन भानु के किसानों द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित जिले के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया ।
आपको बता दें कि गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के तत्वाधान में सैकड़ों किसानों द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्चाधिकारियों को संबोधित ज्ञापन में किसानों द्वारा बताया गया कि सिंचाई विभाग की चौधरी चरण सिंह लखेरी बांध बहुउद्देशीय परियोजना, क्रियान्वयन में उदासीनता, संवेदनहीनता, भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी की कार्य संस्कृति के चलते उसके पुनर्वास की प्रक्रिया आज तक पूर्ण नहीं हो पाई है। साथ ही सिंचाई विभाग द्वारा बांध के जल भराव की जानकारी दो क्षेत्र के प्रभावित किसानों को देने से किसान सदमे में आ गया है। लखेरी बांध के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले प्रभावित किसानों के बलिक बच्चों को पुनर्वास की सूची में जोड़ा जाए, जिन किसानों के लड़के नही है उनकी लड़कियों को पुनर्वास की सूची में जोड़ा जाए, डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रभावित किसानों को इच्छा के अनुसार प्लाटों का वितरण किया जाए, सहित 8 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्चाधिकारी को भेज कर किसानों की मांगों को पूरा किये जाने की मांग किया है, ज्ञापन में शिवनारायण सिंह परिहार, शेखर राज बड़ोनिया, मोनू,राजेन्द्र पाल, प्रमोद अहिरवार सहित दर्जनों किसानों के हस्ताक्षर मौजूद है ।
0 Comments