Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक के समर्थकों के विरोध में पत्रकार बैठे धरने पर, पत्रकार पर दर्ज मुकदमा हो वापस...

रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में विगत दिनों मऊरानीपुर विधायक द्वारा अपने गुर्गे के साथ मिलकर मऊरानीपुर के तीन पत्रकारों के विरुद्ध मऊरानीपुर कोतवाली दर्ज कराए मुकदमे के विरोध में पूरा नगर पत्रकार संघ धरने पर बैठा है ।

आपको बता दें कि विगत दिनों मऊरानीपुर के तीन पत्रकारों पर वर्तमान विधायक व उनके गुर्गे द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के विरोध में मऊरानीपुर नगर व झाँसी जिले के समस्त पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए, विधायक के विरुद्ध चल रहे धरना प्रदर्शन में बार संघ के अधिवक्ताओं द्वारा धरना स्थल पर पहुचकर पत्रकारों के समर्थन में बैठे और पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया, झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा भी धरने में शामिल हुए और दर्ज किए गए मुकदमे का विरोध किया । पत्रकारों द्वारा किये जा रहे सांकेतिक धरना प्रदर्शन में पत्रकारों के समक्ष अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास मोके पर पहुँचे और पत्रकारों से वार्ता किया, साथ ही पत्रकारों को आश्वाशन देते हुए बताया कि पत्रकारों पर दर्ज हुए मामले को जल्द ही खत्म किया जाएगा, साथ ही बिना जांच के पत्रकारों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।


Post a Comment

0 Comments