Ticker

6/recent/ticker-posts

भरवारी बाजार में चीन के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, नारेबाजी के साथ चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला...

रिपोर्ट-राहुल कुमार


कौशाम्बी : जनपद में चीन के विश्वासघात के खिलाफ भरवारी बाजार में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है, आक्रोशित जाँबाज़ कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों पर चीन द्वारा धोखे से किए गए वार के लिए उसे सबक सिखाने की मांग करते हुए चीन का और उसके राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध व्यक्त किया । विगत कुछ दिनों पहले गलवान घाटी लद्दाख में 1 ऑफिसर सहित शहीद हुए 20 जवानों की शहादत को लेकर चीन के खिलाफ जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा भरवारी बाजार में जमकर प्रदर्शन हुआ। विहिप जिला संगठनमंत्री श्री विनय कुमार जी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला और चीन का झंडा फूंकते हुए जमकर नारेबाजी किया, बजरंग दल जिला संयोजक विवेक जयसवाल, नगर अध्यक्ष सुनील केशरवानी, विहिप प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अनमोल नगर संयोजक संगम लाल नगर अध्यक्ष, शानू कुशवाहा, विजय सिंह पटेल आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के इस विश्वासघात के लिए उसे कड़ा सबक सिखाकर अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेने की अपील किया, श्री विनय कुमार ने कहा कि भारत सरकार चीनी सरकार के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते समाप्त कर बड़े बड़े टेंडर को छोटे छोटे हिस्सों में करके देसी कंपनियों को ही दे, इससे देश का धन दुश्मन के हाथों में जाने से बचेगा और देश के लोगों के लिए नये नये रोज़गारो का भी सृजन होगा ।


विनय कुमार ने कहा कि धोखेबाज़ी करना चीन की सदा से फितरत रही है। लेकिन चीन को ये याद रखना होगा कि ये 1962 का नही बल्कि 2020 का भारत है श्री तिवारी ने स्थानीय व्यापारियों से चीनी समान के बहिष्कार करने की अपील करते हुए आम जनमानस से भी चीनी समान एवं चीनी मोबाइल ऍप्स का बहिष्कार करने को कहा है, भरवारी में भारतीय सेना के समर्थन में 'भारतीय सेना के सम्मान में जाँबाज़ हिंदुस्तानी मैदान में' के जोरदार नारा लगाते हुये पैदल रैली निकाली गई, इसी बीच जाँबाज़ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र के लिए मर मिटने का संकल्प लिया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहित सैकड़ों जाँबाज़ कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments