रिपोर्ट-मनोज सोनी
कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के महमूदपुर मनौरी बाजार में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, कोरोना पॉजिटिव जानकारी मिलने पर पीएचसी चायल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी स्थानीय थानाध्यक्ष बलराम सिंह मयफोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये ।
जहां पर पूरी सतर्कता के साथ एक ही परिवार के तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एल 1 आइसोलेशन अस्पताल मंझनपुर भेजवा दिया है, बताया जा रहा है कि मनौरी बाजार निवासी शेखर कुमार साहू पूत्र हीरालाल साहू उसकी पत्नी और डेढ़ वर्षीय बच्चे का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो एक सप्ताह पहले नोएडा से आए थे जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, शुक्रवार को जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है, स्थानीय पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घर के आस पास को पूरी तरह से सीज कर दिया है ।
0 Comments