ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में 9 जुलाई 2020 को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एनक्यूएएस की दो सदस्यीय टीम ने जैतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, इस दौरान अस्पताल की मरीजों के लिए सुविधाएं, बिल्डिंग, स्टाफ का व्यवहार, पैथालाजी जांच, अभिलेखों का रखरखाव को देखा। उन्होंने मरीजों से फीडबैक लिया और डाक्टर व स्टाफ से बातचीत किया है, टीम अब अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगी, इसके बाद इस अस्पताल को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा, एनक्यूएएस की दो सदस्यीय टीम में जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डा. सत्येंद्र शुक्ला बांदा और दुर्गेश मिश्रा कानपुर ने अस्पताल की ओपीडी, अंतः रोगी कक्ष आईपीडी, प्रसव कक्ष, पैथालाजी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना व सामान्य प्रशासन जैसे बिंदुओं की बारीकी से जानकारी लिया । उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर केपी सिंह और ब्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक बीसीपीएम शिवचरन तथा स्टाफ से अस्पताल के बारे में फीडबैक लिया, अस्पताल की सुविधाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी ली और अभिलेखों के बारे में निरीक्षण किया, जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉक्टर दिवाकर प्रताप सिंह ने बताया कि टीम ने कई बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी ली है, अब टीम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगी, उसके बाद यदि अस्पताल को 70 फीसदी से ज्यादा अंक मिलते है तो इस अस्पताल को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा, निरीक्षण में चित्रकूटधाम मंडल सलाहकार डा. तरन्नुम सिद्दीकी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मंडलीय परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार व जनपदीय सलाहकार मातृ स्वास्थ्य मान सिंह भी मौजूद रहे । इन मापदंडों पर मिलता है सर्टिफिकेट
स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने और उसे सस्टेन करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों को एनक्यूएएस से सर्टिफाइ किया जाता है। यह राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेशन होता है जिसमें प्रत्येक विभाग को 70 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होता है। इसमें 8 बिन्दुओं को विशेष रूप से देखा जाता हैं जिसमें चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, चिकित्सालय में उपलब्ध वार्ड एवं उपकरण सामाग्री की उपलब्धता, चिकित्सालय में उपलब्ध उपकरण व मशीनों का रखरखाव एवं उपयोग, चिकित्सालय में दिये जाने वाले उपचार की गुणवत्ता, संक्रामण नियंत्रण, क्वालिटी मैनेजमेंट, मासिक उपलब्धियों का मूल्यांकन हो पायेगा ।
0 Comments