Ticker

6/recent/ticker-posts

बम्हरौली चौकी में दरोगा ने युवक को पीटा, शिकायतकर्ता की पिटाई का वीडियो वायरल...

रिपोर्ट-घनश्याम कुमार 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत चौकी बम्हरौली में एक शिकायतकर्ता को चौकी के ही एक दारोगा द्वारा घसीटकर पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दरोगा पहले शिकायत करने आए व्यक्ति को तमाचा मारता है, फिर घसीटते हुए चौकी के अंदर ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करता है।

पीड़ित का नाम अक्षय कुमार पटेल निवासी पूरा पजांवा, बम्हरौली बताया गया है। अक्षय का आरोप है कि उसने इस घटना की शिकायत कई अधिकारियों से की लेकिन अब तक आरोपी दरोगा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसका यह भी आरोप है कि चौकी प्रभारी और पुलिस आरोपी पक्ष से मिले हुए हैं और उस पर सुलह-समझौते का दबाव बना रहे हैं।

आखिर क्या है पूरा मामला...

अक्षय पटेल के मुताबिक, 3 मई 2025 की शाम करीब 5 बजे उसका भाई इंद्रजीत पटेल अपने काम में व्यस्त था। उसी दौरान हिमांशु और अंशु पुत्रगण दिनेश लाल निवासी बाकराबाद, बम्हरौली, कई लड़कों के साथ वॉलीबॉल खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद कई बार इंद्रजीत को लगी। मना करने पर हिमांशु और अंशु ने इंद्रजीत को गालियां देते हुए मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि हिमांशु ने चाकू से हमला कर इंद्रजीत को गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।

घटना के बाद अक्षय अपने भाई को लेकर बेगम बाजार पुलिस चौकी पहुंचा और लिखित शिकायत दी। दो पुलिसकर्मी उसे प्राइवेट अस्पताल अंकुर नर्सिंग होम ले गए, जहां गंभीर स्थिति बताकर भर्ती से मना कर दिया गया। इसके बाद घायल को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया।

अक्षय का आरोप है कि पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही मेडिकल परीक्षण कराया। 5 मई को थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती को भी प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। meanwhile, आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और हत्या की धमकियां दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। लोग आरोपी दरोगा और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments