रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र में 16 मई को ट्रक चालक की हत्या कर करोड़ों रुपए का माल लूटने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद कोखराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया था, लेकिन एक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
रविवार को कोखराज थानाध्यक्ष और करारी थानाध्यक्ष ने संयुक्त अभियान चलाकर बीबीपुर जमदहा, थाना खेता सराय, जनपद जौनपुर निवासी हरि करन बिंद उर्फ करन बिंद पुत्र अच्छेलाल बिंद को कोखराज थाना क्षेत्र से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी पूरी करने के बाद अभियुक्त को अदालत में पेश कर दिया है।
0 Comments