Ticker

6/recent/ticker-posts

युवक ने पत्नी को फोन किया, फिर फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला को समाप्त किया, परिजनों में मचा कोहराम....

रिपोर्ट-शुभम यादव


कौशाम्‍बी : जनपद में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बाकर गंज गांव मे पत्नी से टेलीफान पर बात करने के बाद युवक फांसी के फंदे मे लटक कर आत्महत्या कर लिया, युवक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाकर गंज निवासी बीरेन्द्र पुत्र देशराज 36 ट्रक चालक था इन दिनों लॉक डाउन के कारण घर पर ही रहता था, घरेलू विवाद के कारण दश दिन पूर्व उसने अपनी पत्नी शुसीला देवी को उसके मैका सलेमपुर थाना कौशाम्‍बी छोड़कर आया था, उसका एक पुत्र है जिसका नाम आर्यन है, शुक्रवार को उसने पत्नी से मोबाइल से बात किया, बातचीत के बाद पता नही कौन बात पर बात बिगड़ गई कि उसके बाद वह घर के अंदर दरवाजा बंद कर कमरे की धन्नी में रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया । उस समय घर के लोग धान के खेत काम करने गए हए थे, जब तीन बजे के बाद घर लौटे तो दरवाजा बंद था अनहोनी की आशंका से कुछ लोग छत के रास्ते कूदकर आंगन मे गए तो देखा कि उसका शव फांसी के फंदे से लटक रहा है जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है ।


Post a Comment

0 Comments