ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में 12 अगस्त 2025 को प्रयागराज एवं कौशाम्बी की सीमा पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) में आज प्रातः 9 बजे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे रेलवे बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य डॉ. प्रभुशंकर शुक्ला ने संपन्न कराया। राष्ट्रगान के बाद सैकड़ों कैडेट्स व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारत सरकार के निर्देशानुसार निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में कक्षा 8 से 12 तक के हजारों छात्र-छात्राओं के साथ कैडेट रक्षा कोर फाउंडेशन डिवीजन प्रयागराज के सैकड़ों कैडेट्स शामिल हुए। डॉ. प्रभुशंकर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से निकलकर पूरामुफ्ती थाना होते हुए जी.टी. रोड से होकर मनौरी एयर फोर्स स्टेशन पहुंची। यहां छात्र-छात्राओं और कैडेट्स ने संयुक्त रूप से पिरामिड, मार्च-पास्ट और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता जायसवाल, निर्मला पांडेय, जयंत पांडेय, रवि पांडेय, हेमंत मौर्य, पिंकी यादव, जगदीश मौर्या, जितेंद्र वर्मा, कैडेट रक्षा कोर के अध्यक्ष शुभम सैनी (डीसीओ), जिला समन्वयक अंशुमान सेन एवं नेहा आर्य सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में पूरामुफ्ती थाना प्रभारी और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
0 Comments