Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश के चलते जर्जर मकान का गिरा छज्जा, चिल्ला शहबाजी गांव की घटना...

रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप 

कौशाम्बी: जनपद के चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभा चिल्ला शहबाजी गांव में बुधवार को तेज बारिश के चलते एक बेहद दुखद घटना घटित हुई। गांव की निवासी श्रीमती विजया देवी पत्नी स्वर्गीय रामबाबू सेन (नाई) का वर्षों पुराना और जर्जर मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसा दिनांक 24 जुलाई 2025 को तेज बारिश के दौरान हुआ। विजया देवी पिछले 16 वर्षों से अपने पति की मृत्यु के बाद अकेले अपने तीन बेटियों और एक नाबालिग बेटे का पालन-पोषण कर रही थीं। बारिश के चलते मकान का छज्जा गिरने से जहां पूरा परिवार डरा हुआ है, वहीं एक पड़ोसी महिला को भी चोटें आईं, जो मकान के मलबे की चपेट में आ गई थीं।

गौरतलब है कि विजया देवी ने इस मकान की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार गांव के वर्तमान प्रधान को अवगत कराया था, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया। यदि समय रहते ध्यान दिया गया होता तो आज यह स्थिति न उत्पन्न होती। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जर्जर मकान में यह महिला तीन सयानी बेटियों को लेकर आखिर कैसे गुजर बसर करेगी। भुक्तभोगी महिला द्वारा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा रही है कि पीड़िता को तत्काल राहत एवं पुनर्वास की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

गांव के लोग प्रशासन से कर रहे हैं मांग...

ग्रामीणों का कहना है कि विजया देवी जैसे जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार की योजनाएं केवल कागज़ों तक सीमित हैं। जब तक वास्तविक ज़मीनी स्तर पर कार्यवाही नहीं होती, तब तक ऐसी घटनाएं सामने आती रहेंगी।

प्रशासन से अपेक्षा...

अब देखना यह होगा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस पीड़ित परिवार की सुध लेते हैं या नहीं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मुआवजा और आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments