Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरामुफ्त्ती पुलिस ने कोटवा गांव में जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल, बाकी की तलाश जारी....

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में थाना पुरामफ्ती पुलिस के उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार मय हमराह पुलिस द्वारा मु0अ0स 190/20 धारा 147, 148, 149, 308, 304, 323 भादवि में वांछित दो नफर अभियुक्तों मनोज पुत्र हरिश्चन्द्र, दिनेश पुत्र रमेश निवासीगण इस्माइलपुर कोटवा थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है, आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इन अभियुक्तों ने इस्माइलपुर कोटवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला किया था जिसमें उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसके अन्य दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज अभी भी प्रयागराज के एक हॉस्पिटल में चल रहा है फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है साथ ही इनके साथ रहे अन्य साथियों की धरपकड़ में दबिश दे रही है, पुरामुफ्ती थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पटेल और चौकी प्रभारी संजय परिहार का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी ।


इसी तरह थाना महेवाघाट पुलिस के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे मय हमराह पुलिस द्वारा मु0अ0स 18/20 धारा 354/452/323/504/506 भा0द0वि एवं 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित एक नफर अभियुक्त ज्ञानेद्र उर्फ जीतू पुत्र वैजनाथ निवासी रानीपुर थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है ।

Post a Comment

0 Comments