रिपोर्ट-निखिल केशवानी
कौशाम्बी : जनपद में सपा मुखिया के आवाहन पर विधानसभा अध्यक्ष वीर सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ो समाजवादी कारयकर्ताओं ने दिनांक 21 सितंबर दिन सोमवार को तहसील चायल में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों और बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है ।
इन दिनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन शुरू कर दिया है, इसी क्रम में तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक सपा सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है ।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार की सुबह 11 बजे से तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंपने और धरना-प्रदर्शन करने का कार्यक्रम सुरु हो गया, इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जहां कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए, इस दौरान चन्द्रबली पटेल ,अनवर अहमद, आशिफ जाफरी पूर्व विधायक, चन्द्रजीत यादव, अशोक यादव, उद्धव श्याम यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
2 Comments
जय अखिलेश जय समाजवादी
ReplyDeleteजय श्री राधे कृष्णा महोदय जी
ReplyDelete