रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में कानपुर से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव के पाल ढाबा के पास आधी रात को हाईवे किनारे खड़े डम्फर में पीछे से रोडवेज बस जा टकराई बस में घटना के वक्त बस में बैठी सवारियां नींद में थी टक्कर लगते ही लुढ़ककर सवारियां सीट से नीचे गिर गयी बस की टक्कर इतनी भयानक थी कि रोडवेज बस के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए, इस हादसे में बस में सवार छह सवारियां गम्भीर लहूलुहान हो गयी ! जानकारी के मुताबिक कानपुर की तरफ से तेज रफ्तार रोडवेज बस प्रयागराज की तरफ जा रही थी बस जैसे ही कोखराज थाना क्षेत्र के नन मई गांव के पाल ढाबा के पास पहुँचा कि देखा कि सड़क पर नवीकरण का कार्य चल रहा है जिससे एन एच टू सड़क पर बैरिकेटिंग लगाई गयी है तेजगति रोडवेज बस चालक अनियंत्रित होकर पहले बैरिकेटिंग में टकराया और उसके बाद बस चालक सड़क किनारे खड़े डम्फर में जा भिड़ा हादसे में बस के आगे का एक हिस्सा उड़ गया जिससे बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गयी हादसा इतना तेज था कि सावरिया लुढ़क कर सीट के नीचे गिर गयी घटना बीती रात लगभग 12 बजे की है सूचना मिलते ही टेडीमोड शहजादपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुँची बस की टक्कर की आवाज सुनकर लोग नींद से जाग गए और ढाबा में काम करने वाले लोग और आसपास के घरों में रहने वाले ग्रामीण घर से निकल कर भाग कर घटनास्थल पर पहुँचे सड़क से गुजर रहे वाहन भी मदद के लिए घटनास्थल पर रुक गए पुलिस ने लोगों की मदद से बस केबिन में फंसे लहूलुहान यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही हादसे में घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया है रोडवेज बस के हादसे में नीरज पांडेय संजय कुमार मनोज कुमार रामनाथ नीरज कुमार सहित कई लोग घायल हुए हैं जहां पर सभी घायलो का उपचार चल रहा है ।
0 Comments