रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद के जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग छात्रा सुश्री सूफिया अकिल पुत्री मोहम्मद अकिल निवासिनी ग्राम बरई बंधवा तहसील मंझनपुर को व्हीलचेयर प्रदान की गयी, साथ ही अन्त्योदय राशन कार्ड भी प्रदान किया गया, उनके द्वारा यह बताया गया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निःशुल्क दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं, दिव्यांगजन हेतु शासन द्वारा दिव्यांग पेंशन दिये जाने की व्यवस्था है जिसे दिव्यांगजन द्वारा स्वयं अथवा सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, इस योजना में पात्रता की परिधि में आते हैं ।
0 Comments