Ticker

6/recent/ticker-posts

गौपाष्टमी के पर्व पर गौशालाओं में पूजन आयोजन पर ना बुलाए जाने से भड़के चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता, जिम्मेदारों को दिए कार्यवाही कराने की कड़ी चेतावनी...


रिपोर्ट-कमलेश साहू


कौशाम्बी : जनपद में गौपाष्टमी के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया था कि गोपाष्टमी के दिन वह अपने अपने क्षेत्र में बनी गौशालाओं में जाकर गौ पूजन के कार्यक्रम को संपन्न कराएं, इसी के क्रम में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने निजी गौशाला में विधिवत गौ माताओं का पूजन किया, जिसके बाद भरवारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में संचालित हो रही एक गौशाला के जिम्मेदारों पर कड़ी नाराजगी भी जाहिर की है, विधायक जी ने गौशाला के जिम्मेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी के आदेशों की अवहेलना की है चुनाव आचार संहिता का बहाना करके उन्होंने इस पावन पर्व पर पूजन का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है, ना ही गौ पूजन के कार्यक्रम में किसी भी जनप्रतिनिधि को बुलाना मुनासिब समझा है, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा उनके आला अधिकारी सीपीओ से की गई है शिकायत के बाद अगर जिम्मेदारों को ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही नही करते हैं तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम किया जायेगा, चायल विधायक की इस कड़ी चेतावनी से जिम्मेदारों में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया है ।

Post a Comment

0 Comments