Ticker

6/recent/ticker-posts

काजू गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर दबंगों ने चाचा भतीजे को मारी गोली, हालत गंभीर, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज....

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना के काजू गांव में अवैध निर्माण का विरोध करना चाचा-भतीजे को मंहगा पड़ गया, दबंगों ने बंदूक और तमंचे से दोनों को गोली मार दिया, गोली लगते ही दोनों गिरकर तड़पने लगे। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर मामले में केस दर्ज कर कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र में काजू गांव निवासी मुनीम दुबे किसानी करता है उनका जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। उसी जमीन पर उमेश चंद्र केशरवानी अपने भाइयों के साथ असलहा लेकर मौके पर पहुंचा और रात में नींव खोदकर अवैध निर्माण कराने लगा, मामले की जानकारी मिलने के बाद मुनीम और उसका भतीजा मोहित दुबे पुत्र अवधेश दुबे मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण का विरोध करने लगे, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, आरोप है कि उमेश चंद्र भाइयों के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए उनपर बंदूक और तमंचे से फायरिंग झोंक दिया। इससे दोनों चाचा-भतीजे गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगे, चीख पुकार सुनकर परिजनों को आता देख हमलावर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए, परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, मुनीम दुबे के भाई अवधेश दुबे की तहरीर पर पुलिस ने उमेश चंद्र केशरवानी, दिवाकर केशरवानी, छत्रधारी केशरवानी और सतीश केशरवानी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया है इस सम्बंध में इंस्पेक्टर संतशरण सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments