Ticker

6/recent/ticker-posts

पिपरी थाना क्षेत्र में रेही गांव के एक खंडहरनुमा घर में मिला नवजात बच्चा, मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस....


रिपोर्ट-राकेश दिवाकर


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाने के रेही गांव के बाहर खण्डहर में लावारिस हालत में एक नवजात शिशु के मिलने का हड़कंप मच गया, इस नवजात शिशु को बोरे में लिपटा हुआ पाया गया, जिसकी कुछ ही देर के बाद मौत हो गई, पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, यह नवजात बच्चा किसका है, किसने नवजात शिशु को लावारिस हालत में फेंक दिया फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार रेही गांव के बाहर एक खण्डहर में नवजात शिशु लावारिस हालत में बोरे में लिपटा हुआ मिला था, रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अपने कब्जे में ले लिया, गांव की ही एक महिला ने नवजात को अपनाने की इच्छा जताई तो पुलिस ने लिखापढ़ी कर नवजात को उसे सुपुर्द कर दिया लेकिन, ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था कुछ ही देर के बाद नवजात की मौत हो गई, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । लोगों के अनुसार जिस स्थान पर नवजात शिशु लावरिस हालत में बोरे से लिपटा हुआ मिला वहां से किसी की रोने की आवाज आ रही थी, मौके पर जुटे लोगों ने एक बोरी में कुछ लिपटा हुआ देखा, बोरी खोलकर देखा तो उसमें नवजात शिशु लिपटा हुआ था और उसके शरीर में लगा हुआ खून सूख गया था, ग्रामीणों के अनुसार नवजात शिशु किसी महिला के अवैध सम्बंधों की उत्पत्ति है इसीलिए इसे छिपाने के लिए जन्म लेते ही नवजात शिशु को बोरे में लपेटकर लावारिस हालत में खण्डहर में छोड़ दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments