रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को लोगो का प्रेम गांव गांव घूमने पर विवश कर दिया हैं, मंगलवार को मंत्री जी ने मनौरी बाजार समेत मीरपुर, असरापुर, चरवा, जनका, बलीपुर, टाटा सहित तमाम गांव में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का काफिला घूमा है ।
मंत्री को लोगों ने माला पहना कर जहां उनका स्वागत किया, जिसके बाद मंत्री जी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए लोगों को जानकरियां दी, मंगलवार के दिन नंद गोपाल गुप्ता का काफिला पैदल चलकर लोगों से मुलाकात किया है साथ ही लोगों के घर जाकर उनका हालचाल जाना, उनके दुख और सुख में हर तरह से सहयोग करने की बात भी कही, इस दौरान जगदीश चंद केसरवानी, प्रेम कुमार, गुड्डू, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, दीपू केसरवानी, शंभू केसरवानी, जयप्रकाश केसरवानी, मुन्नू लाल केसरवानी, कोयला वाले, प्रदीप कुशवाहा, सुरेश चंद कोटेदार, राकेश केसरवानी, आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।
0 Comments