रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी। जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र से एक बेहद दुःखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां तैनात एक महिला कांस्टेबल के पति ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था और पत्नी द्वारा मना करने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, जो कोखराज थाने में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है। दोनों के बीच अक्सर शराब पीने को लेकर विवाद होता था। मंगलवार की रात भी ऐसा ही कुछ हुआ—जब पत्नी ने शराब पीने से रोका तो मृतक ने नाराज़ होकर खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण घरेलू कलह और नशे की लत बताई जा रही है। पड़ोसियों और ग्रामीणों के अनुसार, मृतक पूर्व में भी कई बार आत्महत्या की धमकी दे चुका था, जिससे यह घटना और भी दुखद बन गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों को समझने का प्रयास कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। स्थानीय लोग मृतक परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं और प्रशासन से महिला कांस्टेबल को हर संभव सहयोग दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
0 Comments