Ticker

6/recent/ticker-posts

बेसहारा मनोरोगी युवती को पालिका अध्यक्ष ने ठंड से बचाने के लिए उड़ाया कंबल....

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में कस्बा चरखारी में कई माह बेसहारा रूप से घूम रही मनोरोगी एक युवती को नगर पालिका अध्यक्ष मूलचंद अनुभव है युवती को कंबल ओढ़ कर सर्दी से बचाने का काम किया है युवती सिविल कोर्ट के सामने बने बरामदा में सर्दी मैं बगैर गर्म कपड़े के रह रही थी, पालिका अध्यक्ष ने गर्म कपड़े के रूप में एक कंबल व साल यवती को दिया, हिंदी भाषा का ज्ञान रखने वाली मनोरोग युवती कई दिनों से कस्बे में रह रही हैं, नगर के कई लोग उसे खाने के लिए भोजन तो देते हैं लेकिन उसके पास गर्म कपड़े ना होने पर शुरुआती ठंड में युवती धूप में बैठकर ठंड से बचाव कर रही तभी पालिका से निकले अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी ने युवती के लिए गर्म कपड़े मंगा कर उसे ठंड से बचाने का काम किया इस मौके पर सभासद एवं पालिका के कर्मचारी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments