रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में वार्ड नंबर 48 के सपा समर्पित प्रत्याशी नेपाल सिंह पटेल अपने चुनावी दांव पेज आजमा रहे हैं, उनका मानना है कि इस बार जिला पंचायत सदस्यीय चुनाव में उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है, नेपाल सिंह पटेल ने चुनावी आरक्षण जारी होने के बाद सपा प्रत्याशी के तौर पर अपनी धर्मपत्नी सरिता पटेल को चुनावी मैदान में उतार दिया है ।
मंगलवार को वह अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 48 के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने एसपी सिटी प्रयागराज के नेतृत्व में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद नेपाल सिंह पटेल को कुछ समर्थकों समेत थाना में लाकर बैठा दिया, साथ ही उनके प्रचारक वाहनों को सीज कर दिया है, फिलहाल लगभग चार घंटो के बाद उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया ।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि नेपाल सिंह पटेल चुनावी आचार संहिता और धारा 144 का उल्लघंन कर रहे थे, उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया, कोई वाहन पास भी उनके प्रचारक वाहनों में जारी चस्पा नहीं पाया गया, जिसकी शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई है ।
वहीं सपा प्रत्याशी पति नेपाल सिंह पटेल ने अपनी सफाई में कहा है कि यह उनके विपक्षी दलों की साज़िश है, वह जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताई गई चुनावी गाइड लाइनों के हिसाब से जन सम्पर्क कर रहे हैं, वार्ड नंबर 48 में उनकी सामाजिक पकड़ और लोकप्रियता को देखकर वह परेशान हैं, अभी से उनको अपनी चुनावी हार दिखाई पड़ रही है, जिससे वह बौखला गए हैं इसी कारण प्रशासन से झूठी शिकायत करके उनका माहौल खराब कर रहे हैं, लेकिन जनता उनकी मानसिकता को भलि भांति जानती है होने वाले चुनाव में विपक्षियो को उनकी औकात मालूम हो जाएगी, हम लोग सपा कार्यकर्ता हैं जो संघर्ष के लिए जानी जाने वाली पार्टी है हम चुनाव मैदान में ऐसी कार्यवाइयों से विचलित नहीं होंगे, बल्कि और दम खम के साथ चुनाव का बिगुल बजाएंगे ।
0 Comments