रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में नामांकन के बाद जैसे ही चुनाव निशान प्रत्याशियों को मिला है, वह अपना अपना चुनाव निशान लेकर जनता के बीच में जनसंपर्क करने के लिए जुट गए हैं, वार्ड नंबर 48 में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित प्रत्याशी ऊषा देवी के प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम नरेश पटेल ने वार्ड नंबर 48 के गांव का भ्रमण करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की विकास नीति को देखकर जनता का रुझान पूरी तरह से भाजपा के प्रत्याशियों पर टिकी हुई है, जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को ही विजई बनाया जाएगा ।
जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चहुमुखी विकास की लहर दौड़ाई है जिसे जनता बखूबी जान रही है, वैसे तो वार्ड नंबर 38 के पंचायती चुनाव में अन्य विपक्षी दलों के समर्पित प्रत्याशी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं लेकिन राम नरेश पटेल का मानना है कि चुनाव के नतीजों में उनका नामोनिशान तक नहीं रहेगा, सभी विपक्षी प्रत्याशी हवा में तीर चला रहे हैं, हर तरफ भगवा झंडा ही लहराएगा, इस जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।
0 Comments