रिपोर्ट-घनश्याम यादव
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई गांव के मजरा लोधन पुरवा के पास हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के 889/20A खम्भा के पास एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाकर मौके पर रेलवे पुलिस पहुंच गई, मृतक अझुवा नगर पंचायत का कर्मी बताया जाता है जो कूड़ा गाड़ी, ट्रैक्टर चलाता था, रेलवे पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया हैै वही युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या क्यों किया यह रहस्य उजागर नहीं हो सका है ।
जानकारी के मुताबिक पइंसा थाना क्षेत्र के उदहीन खुर्द गांव निवासी छोटेलाल डब्लू उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कल्लु नगर पंचायत अझुवा के कर्मी है और बीते लगभग 15 वर्षों से वह नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र के वार्ड नं 12 में वह परिवार एक पुत्र और एक पुत्री पत्नी सहित निवास कर रहा था, परिजनों के अनुसार बीती रात वह गायब हो गए शनिवार की सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि ग्राम सभा धुमाई के मजरे लोधन के पुरवा के सामने बन रहे रेलवे पावर हाउस के सामने रेलवे ट्रैक पर छिन्न भिन्न शव बरामद पड़ा हुआ है, जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त छोटेलाल के रूप में की है रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के दरोगा प्रदीप कुमार अन्य सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करवाते हुए उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया है छोटेलाल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या क्यों किया है इसका रहस्य नहीं उजागर हो सका है ।
0 Comments