रिपोर्ट-अवनीश कुमार
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंसौर गांव के समीप गेहूं के खेतों में विद्युत तारों की सॉट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई, आग की चपेट में आने से देखते ही देखते कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख का ढेर बन गई, गेहूं के खेतों में उठती आग लपटों को देखकर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया ।
पंसौर गांव के समीप गेहूं के खेतों में लगी आग की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया, ग्रामीणों की मदद से आग को काबू करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी वही ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर आरोप मरते हुए बताया कि लाइनमैन की लापरवाही की वजह से गेहूं के खेतों में आग लग रही है, बताया जा रहा है कि आस पास गांवों के रहने वाले रामानंद यादव, रामचन्द, राम विशाल, परसू राम, तौसीफ अहमद, राकेश, बाबू लाल, जय सिंह, आदि किसानों की गेहूं की फसल आग लगने से स्वाहा हो गई है, जिनका काफी नुकसान हुआ है ।
0 Comments