रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत आने वाले कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित मूरतगंज का मशहूर चर्चित पशु मेले की भूमि पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, मेला मालिक के बेटे का कहना है कि जमीन बेशकीमती होने के कारण प्रतापगढ़ के एक कथित हिंदुवादी नेता उस पर कब्जा करना चाह रहे हैं, जिसकी बार बार शिकायत के बाद भी प्रशासन कार्यवाही करने से कतरा रहा है, गुरुवार को मेला बाग स्थित कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए मेला मालिक राणा प्रताप सिंह के बेटे अनुज सिंह ने बताया कि मूरतगंज मेला बाग में हर साल पशु मेले का आयोजन होता है जिसमें कई प्रांतों से पशु व्यापारी आते हैं यह पशु बाजार उनके पिता लगवाते रहे हैं जो उनके लिए ऐतिहासिक धरोहर है, मेला बाग 48 बीघे का है ।
जिसके कुछ हैस्से में पशु बाजार और मेला लगता है बाकी के हिस्से में वह खेती करते आ रहे हैं, आरोप है कि इस जमीन पर प्रतापगढ़ का कथित हिंदूवादी नेता कब्जा करना चाह रहा है, इस बाबत सिविज जज के यहां उसने वाद भी दाखिल किया, लेकिन कोर्ट ने 15 जुलाई 2012 को उसे निरस्त कर दिया, आगे अनुज का कहना है कि इसके बाद भी उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, दबंग नेता के पालतू गुर्गे अक्सर मेले की भूमि पर असलहों से लैस होकर आते रहते हैं और डरा धमका कर उसे खौफ जदा करते रहते हैं इसकी शिकायत उन्होंने डीएम-एसपी से भी किया है किन्तु अभी तक कोई संतोष जनक कार्यवाही नहीं हुई है ।
0 Comments