Ticker

6/recent/ticker-posts

नवाबगंज थाना क्षेत्र में मखदुमपुर गांव के समीप गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, किसानों को हुआ भारी नुकसान...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद में नवाबगंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर में भीषण गर्मी के चलते फूस में लगी भीषण आग से सैकड़ों एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसानों की लाखों रुपए की खड़ी फसल आग को नुकसान हुआ है, आग पर काबू पाने के लिए नवाबगंज थाना के थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद गांव वालों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, इसी बीच वहां मौजूद हल्का लेखपाल ने उच्चाधिकारियों को गलत रिर्पोट प्रेषित कर दिया कि आग पर काबू पा लिया गया है जिस पर गांव वाले नाराज हो गये ।


लोगों की भीड़ में आक्रोशित हुए किसान लेखपाल से बहस करने लगे, शान्ति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस बीच बचाव करने में जुट गई, यह देखकर ग्रामीण भड़क गए, लोगों की गुस्साई भीड़ पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिसमें थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं जिनका स्थानीय सरकारी  हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है ।


Post a Comment

0 Comments