ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ के आगमन कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान खबर आई कि माननीय मुख्यमंत्री के काफिले में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपनी गाड़ी घुसा दिया जिसे लेकर एडीजी जोन के निर्देश पर उनकी गाड़ी को सीज करके स्थानीय थाना में लाकर बंद कर दिया गया, इस बात की खबर कई मीडिया संस्थानों ने प्रकाशित किया है ।
वही जब यह खबर निकल कर सामने आई तो चायल विधायक श्री संजय कुमार गुप्ता और प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने मिलकर संयुक्त प्रेस वार्ता कर खबर का खंडन किया, इस दौरान एडीजी ने बताया कि उनके निर्देश पर माननीय विधायक जी की कोई गाड़ी सीज नहीं की गई है, ना ही उन्हें रोका गया था, ना ही उन्हें गाड़ी से नीचे उतारा गया है, यह खबर सरासर गलत है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी कराई जाएगी ।
इसी पर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने भी पुष्टि और स्पष्टीकरण देते हुए हुए बताया कि वह माननीय मुख्यमंत्री के साथ उनके कार्यक्रम में व्यस्त थे जब वह कार्यक्रम से बाहर निकले तो उन्हे सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि उनके काफिले की गाड़ी का एक ड्राइवर जो कि गलत तरीके से गाड़ी अंदर ले आया था उसे पुलिस प्रशासन द्वारा सीज कर दिया गया है, गाड़ी पर यातायात नियमों के उलंघन की कार्यवाही की गई है, यह बात विधायक जी ने खुद बताते हुए कहा है कि उनके प्रति जो खबर सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत के प्लेटफार्मों पर चलाई जा रही है सरासर गलत है, कुछ लोगों की साजिश है जो उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है वह इस खबर का खंडन करते हैं ।
0 Comments