Ticker

6/recent/ticker-posts

कशिया गांव में शराबी पिता ने अपने ही 12 वर्षीय बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में मदहोश एक कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया, कातिल पिता का नाम शम्भू है जो कशिया गांव का रहने वाला है जिसकी दो बेटियां और दो बेटे है, बड़े बेटे की मौत की नींद सुलाने के बाद वह पूरे गाँव मे घूमता रहा, माँ के घर पहुचने पर बेटे की मौत का खुलासा हुआ, माँ शुखपति की शिकायत पर पुलिस ने शम्भू को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दिया, इंस्पेक्टर कोखराज ज्ञान सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।


मिली जानकारी के अनुसार कशिया गांव के शम्भू की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है शराब की लत ने परिवार को मुफलिसी के मुहाने पर खड़ा कर दिया था, शम्भू की पत्नी शुखपति बाग बगीचे से पेड़ के पत्ते उठाकर उनका पत्तल बनाकर बच्चों का पेट पाल रही थी, सुबह बच्चों को खाना बना वह काम पर गई थी, दोपहर में लौटी तो बेटे की लाश देखकर उसके होश उड़ गए, जिसके बाद सारा मामला खुल कर सामने आ गया, शुखपति में बताया की शम्भू गांव के शराबियों के चक्कर मे पड़ गया था सुबह से शराब पीकर गाव में घूमना उसके लिए रोज की बात है बेटे को क्यों मार दिया वह नहीं बता पा रहा है नशे में धुत शम्भू बेटे को मारने के बाद बेखौफ गाव में घूम रहा था, फिलहाल इस घटना ने जनपद में कल योगी पिता की करतूत को साबित कर दिया है जहां पर जन्म देने वाले पिता ने हीं क्रूरता दिखाकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया ।

Post a Comment

0 Comments