रिपोर्ट-विरेन्द्र कुमार
कौशाम्बी : जिला मुख्यालय मंझनपुर में जिला पंचायत कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर जी ने शपथ ली और जिले का निष्पक्ष तरीके से विकास कराने का वचनबद्ध हुई, इस दौरान उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों ने भी शपथ लिया, शपथ समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी भी उपस्थित रहे ।
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशाम्बी के सांसद, राष्ट्रीय मंत्री, माननीय श्री विनोद सोनकर जी भी उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्षा अनीता त्रिपाठी, चायल विधायक संजय गुप्ता, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पासी और तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण भी उपस्थित थे ।
0 Comments