Ticker

6/recent/ticker-posts

मा0 मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में निःशुल्क खाद्यान्न का किया वितरण...



रिपोर्ट- मनोज सोनी


प्रयागराज :  मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में चल रही सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जा रहा-मा0 मंत्री। मा0 मंत्री, नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी गुरूवार को कामर्शियल मार्केट, पीडीए कालोनी, नैनी में श्री राम प्रसाद तिवारी के सस्ते गल्ले की दुकान पर आयोजित मा0 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्न महोत्सव कार्यक्रम में शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के विभिन्न लाभार्थिंयों के साथ बातचीत की व उनसें योजनाओं के मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह योजना मा0 प्रधानमंत्री जी की गरीबों के प्रति उनकी चिंता को दर्शाती है। उन्होंने देखा कि कोरोना काल में बहुत से गरीब परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसी परेशानी को कम करने के नजरियें से मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी कार्ड धारक लाभार्थियों को मुफ्त में दीपावली तक 5 किग्रा0 प्रति यूनिट खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। साथ ही जो खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क चल रहा है, वह भी चलता रहेगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी रोजाना 16 से 18 घण्टे प्रदेश की गरीब जनता के हित के लिए कार्य कर रहे है। पहले राशन वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होती थी। सही लाभार्थिंयों को लाभ नहीं मिल पाता था। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गयी कि आज पात्र लाभार्थिंयों को लाभ मिल रहा है। ई-पाश मशीन के माध्यम से बड़े पैमाने पर जो फर्जीवाड़ा का खेल चल रहा था, उसको खत्म किया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना की रोकथाम एवं टीकाकरण के मामले में हमारा प्रदेश नम्बर वन है। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में चल रही सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी तरीके से पहंुचाया जा रहा है। वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना के माध्यम से लाभार्थी कहीं पर भी राशन प्राप्त कर सकता है। इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments