रिपोर्ट- मनोज सोनी
कौशाम्बी : जनप्रतिनिधियों एवं रोडल अधिकारियों द्वारा बैग सहित निःशुल्क राशन का किया गया वितरण।
नोडल अधिकारी द्वारा राशन की दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा। जनपद के प्रत्येक उचित दर राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 10 उचित दर राशन की दुकानों पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण टी0वी0 के माध्यम से किया गया एवं लाभार्थियों द्वारा उद्बोधन को सुना गया। लाभार्थियों को बैग सहित निःशुल्क खाद्यान का वितरण किया गया, जिसमें प्रत्येक यूनिट पर 03 किग्रा0 गेहूॅ एवं 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया गया।
मा0 विधायक मंझनपुर श्री लाल बहादुर एवं नोडल अधिकारी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत समदा, मा0 विधायक चायल श्री संजय गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत आलम चन्द्र एवं मा0 विधायक सिराथू श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल द्वारा ग्राम पंचायत थुलगुला में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभार्थियों को बैग सहित निःशुल्क राशन का वितरण किया गया। जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा विभिन्न ग्रामों में स्थित राशन की दुकानों-चकथामा, गौरा, समदा, मलाक सद्दी एवं नगर पालिका मंझनपुर की उचित दर दुकान का स्थलीय निरीक्षण कर राशन वितरण की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। नोडल अधिकारी ने राशन की दुकान चकथामा में उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्न महोत्सव कार्यक्रम पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। सरकार की इच्छा है कि हर घर में भोजन की व्यवस्था हो, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए सबको निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारकों को पर यूनिट 05 किग्रा0 राशन निःशुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनायें-सड़क, पानी, चिकित्सीय सुविधा, बिजली, पेंशन, निःशुल्क राशन एवं पेंशन आदि से संबंधित योजनायें संचालित की गयी है, इन सभी योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अनेक रोजगारपरक योजनायें संचालित की गयी है, इन योजनाओं का लाभ उठाकर आप सब अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं। उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि जल संरक्षण एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करें। उन्होने लोगों से कहा कि जीवन में कोई भी परेशानी आये, परन्तु अपनी बेटियों को अवश्य पढ़ायंे तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही बेटियों की शादी करें। उन्होंने सभी से कोविड-19 टीका लगवाने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल का किया गया निरीक्षण। सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश
जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पूूछा कि दवायें एवं बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल रही है, जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि उन्हेें दवायें एवं बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने फीजियोथेरेपी कक्ष के निरीक्षण के दौरान कहा कि मरीजों को फीजियोथेरेपी के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाय, जिससे वे सुविधा का लाभ उठा सकें। नोडल अधिकारी ने पी0आई0सी0यू0 वार्ड के निरीक्षण के दौरान आक्सीजन एवं अन्न उपकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्तिच कर ली जाय, जिससे सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के माता-पिता के लिए अलग से वेटिंग रूम एवं बच्चों के फीडिंग हेतु अलग से व्यवस्था किये जाने तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सी0एम0एस0 को अस्पताल परिसर में अलग से पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सी0एम0एस0 से आवश्यक दवाओं, स्टाफ, ए0आर0बी0 इंजेक्शन आदि की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अॅाक्सीजन प्लॉण्ट के निरीक्षण के दौरान सी0एम0एस0 को प्लॉण्ट संचालन के लिए और भी लोगों को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 दीपक सेठ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments