रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल एवं आईजी श्री के0पी0 सिंह शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील करछना पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की कार्रवाईयों का जायजा लिया एवं शिकायतों को सुना। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जनशिकायतों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ तो किया ही जाये साथ ही साथ शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने एवं अधिक भीड़ न इकट्ठा होने देने का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। आईजी श्री के0पी0 सिंह ने भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील करछना में कुल 192 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 116 राजस्व, 14 पुलिस विभाग से तथा शेष अन्य विभागों से सम्बंधित शिकायतें थी। प्राप्त शिकायतों में से कुल 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करछना श्री विनोद कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments