रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट पर बुधवार को गंगा स्नान करने गए एक युवक की डूबने से दर्दनाक हादसे की खबर है। वार्ड नंबर 24 भरवारी निवासी निखिल गुप्ता 18 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगदीश गुप्ता अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए घाट पर गया था, जहां बढ़े हुए जलस्तर और तेज बहाव के कारण वह गंगा में डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निखिल के साथ स्नान कर रहे उसके दो दोस्त रोहित पुत्र स्वर्गीय प्रेम चंद्र और सत्यम पटेल पुत्र राहुल पटेल भी डूबने लगे थे, लेकिन घाट किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा सीओ सिराथू और एसओ कोखराज चंद्र भूषण मौर्य मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से तत्काल प्रयागराज NDRF टीम को बुलाया गया, जो जलस्तर अधिक होने और तेज धार के कारण रेस्क्यू कार्य में अड़चन आने के बावजूद प्रयासरत है।
घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। युवक के परिजन मौके पर बेसुध हालत में पहुंचे और बेटे के लिए रोते-बिलखते नजर आए। देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था। प्रशासन द्वारा अपील: गंगा घाट पर बढ़े जलस्तर के चलते प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और बिना सुरक्षा इंतजाम के स्नान न करने की अपील की है।
0 Comments