रिपोर्ट-मनोज सोनी
कौशाम्बी : जनपद में चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान एवं चिकित्सालय कोइलहा पुरामुफ्ती कौशाम्बी द्वारा दिनांक 6 अगस्त 2021 को छत्रपति शाहू इंटर कालेज चक ताजपुर गौसपुर में निःशुल्क चिकित्सा एवं कोविड-19 के तीसरी लहर से बचाव की जानकारी दी गयी। तथा वर्षाऋतु में होने वाली बीमारी से बचाव की भी जानकारी दी गयी इस अवसर पर डॉ0 जी0 वी0 केशरी,डॉ0 प्रियंका मौर्या व कालेज के BAMS अंतिम वर्ष के छात्र-डॉ0 लवकुश यादव ,डॉ0 नेहा खान ,डॉ0 रितिका केशरवानी, डॉ कपिलमुनि तथा फार्मासिस्ट रविन्द्र कुमार व स्टाफ नर्स प्रियंका सिंह ने सहयोग किया। शिविर में कुल 175 रोगियों के परीक्षण के उपरांत नि:शुल्क औषधि व आयुषकाढा का वितरण किया गया। चिकित्सको द्वारा कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए उपस्थिति लोगो को प्रेरित किया गया।
0 Comments