ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
पहली बारिश होते ही रोड ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी है, रोड खराब होने के कारण रोड से गुजरने वाले भारी-भरकम ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को भी माना जा रहा है रोड के दुरुस्ती करण में देरी होने के कारण गुरूवार को कांग्रेस के युवा नेता माइकल पांडे समेत उनके कई साथियों ने मनौरी रोड पर गड्ढों के समीप बैठकर चक्का जाम कर दिया ।
रोड पर बैठकर सरकार और जिम्मेदारों के प्रति नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद कुछ ही देर में पूरामुफ्ती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें किसी प्रकार शांत कराकर वापस किया, मीडिया से बात करते हुए माइकल ने बताया कि जिम्मेदारों ग्राम रोड को जल्द दुरूस्त नही कराया गया तो हम इससे बड़ा आंदोलन करेंगे साथ ही रोड जाम करने का काम करेंगे, अधिकारी लग्जरी कारों से गुजरते हैं और दफ्तरों में बैठकर आराम कर रहे हैं लेकिन जनता इसी रोड पर गिर पड़ रही है हम और हमारी पार्टी यह देखकर बर्दाश्त नहीं करेगी जब तक रोड का दुरुस्ती करण का कार्य नहीं कराया जाएगा हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे ।
0 Comments